Wednesday, September 17, 2025

चीन और पाकिस्तान को आंख दिखाने वाली तोप से स्वतंत्रता दिवस पर दी जाएगी सलामी, भारत में ही है निर्मित, जानिए खासियत

Share

भोंपूराम खबरी।  देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के भव्य कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। आज रविवार को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई। सारी तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। 15 अगस्त को लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान 21 तोपों से सलामी भी दी जाएगी। इस बार जिन तोपों से सलामी दी जाएगी, वह बेहद ही ख़ास हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार देश में निर्मित लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

अभी तक 25 पाउंडर गन का होता था इस्तेमाल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभी तक 25 पाउंडर गन का इस्तेमाल होता था, लेकिन इस बार 105 एमएम लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि पूरी तरह से भारत में बनी हैं और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इसे पाकिस्तान की लाइन ऑफ कंट्रोल और चीन की Line of Actual Control पर तैनात किया गया है। इस लाइट फील्ड गन की रेंज 17.2 किलोमीटर है, जो आत्मनिर्भरता के तौर पर अहम रोल निभाती है।

बता दें कि इससे पहले इसी साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई थी। यह भी भारत में ही बनी थी। इस बार स्वतंत्रता दिवस सलामी कार्यक्रम की कमांड लेफिटेनेड कर्नल विकास कुमार सेना मैडल, गन पोजिशन ऑफिसर नायब सूबेदार अनूप सिंह कर रहे है। बता दें कि इस तोप को डीआरडीओ और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने मिलकर विकसित किया है।

Read more

Local News

Translate »