Monday, July 14, 2025

घर पर चिकन मना है प्लीज… खाना ऑर्डर करते हुए शख्स ने Zomato से की ऐसी रिक्वेस्ट, नहीं रोक पाएंगे हंसी

Share

भोंपूराम खबरी। जब भी हम जोमैटो या स्विगी (Zomato Swiggy) से ऑनलाइन ऑर्डर करते है तो उसमें एक कस्टमर नोट्स का ऑप्शन होता है, जिसमें आप खाने या डिलीवरी को लेकर कोई भी निर्देश दे सकते है। किसी को खाने में प्याज नहीं चाहिए होता है तो कोई ऑर्डर को चुपचाप घर के पास ही छोड़ कर जाने का निर्देश देता है।

ऐसा ही एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे साहिल हिलेरियस (Sahilarioussss) नाम के एक ट्विटर यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। इस पोस्ट में एक ग्राहक का खाने का बिल है,जिसके कस्टमर नोट्स सेक्शन में शख्स ने रेस्तरां से बड़ी अपील की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ग्राहक के बिल के कस्टमर नोट्स सेक्शन में लिखा है कि ‘बिल मत भेजना साथ में और ना ही कहीं पर चिकन लिखना। घर पर नॉन-वेज लाना मना है। साथ ही कटलरी भेज देना।’हालांकि, रेस्तरां ने इसे उल्टा समझ लिया और ऑर्डर के साथ बिल और चिकन लिखा हुआ बिल ग्राहक के घर डिलीवर कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बिल को देख जमकर मजे ले रहे है। कोई बिल पर सवाल उठा रहा है जबकि ज्यादातर ने हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया

Read more

Local News

Translate »