Friday, March 14, 2025

घर की रेलिंग में लटका मिला पुलिसकर्मी का शव

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड पुलिस के जवान का शव घर की रेलिंग से लटका हुआ मिला है प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी के आत्महत्या करने का मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. मृतक पुलिसकर्मी का नाम सुशील कुमार था, जो मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला था. हालांकि, वह इन दिनों चमोली जिले में तैनात था, लेकिन सुशील कुमार का परिवार रुड़की के मोहनपुरा में रहता है। सुशील कुमार साल 2017 में रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात थे, तभी से उनका परिवार रुड़की में रहता है. बीते दिनों ही वे कांवड़ डयूटी में रुड़की आए थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 42 साल के सुशील कुमार ने घर में बनी सीढ़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सुशील कुमार के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार पिछले लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था. एक बार उसका ऑपरेशन भी हो चुका हैं. वहीं, अक्सर बीमारी के कारण वह तनाव में भी रहता था. हालांकि, पुलिस को अभी आत्महत्या के कारण की सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read more

Local News

Translate »