15.6 C
London
Friday, September 20, 2024

गोवंशीय पशुओं के क्षत-विक्षत शव मिलने से हुआ हंगामा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सिडकुल स्थित पारले चौक के निकट 2 गौवंशीय पशुओं के क्षत-विक्षत शव मिलने पर माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का घेराव करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।

सिडकुल स्थित पारले चौक पर आज गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षा दल से जुड़े लोग एकजुट होकर धरना स्थल पर पहुंच गए। उनका आरोप था कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी है। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ केवल गैंगस्टर की धारा लगाकर चालान कर दिया जाता है। जबकि गौवंशीय पशुओं की हत्या के लिए अलग से कानून मौजूद है। मगर पुलिस द्वारा इन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही ना होने से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। गौ रक्षा दल के अध्यक्ष विराट आर्या ने कहा कि अगर पुलिस मुस्तैदी से कार्य करें तो भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है। प्रदर्शनकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का घेराव करते हुए घटना के प्रति जमकर आक्रोश जताया और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।  इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »