भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस बड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र के गैंगस्टर जगदीप सिंह की दो जगहों पर मौजूद 2 करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर ली। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की गैंगस्टर की अवैध तरीके से एकत्र की गई सम्पत्ति जप्त हुए। उन्होंने पांच जगहों पर गैंगस्टर की सम्पत्ति जप्त करने की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजकर अनुमति मांगी थी, जिसमें दो जगहों की सम्पत्ति जप्त करने की अनुमति मिलने पर उसे जगह पर पुलिस ने बोर्ड लगा दिया है।
पुलिस के मुताबिक विगत साल में कई मुकदमों में पंजीकृत अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी। कुंडा क्षेत्र में हाल में ही एक सुदृढ़ जांच प्रक्रिया के बाद अपराध के जरिए इनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जब्तीकरण की रिपोर्ट को जिलाधिकारी के समक्ष प्रेषित किया गया था। जिलाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संपत्ति को जब्त किया गया। जब्त संपत्ति संबंधित तहसीलदार व थानाध्यक्ष के कब्जे में रहेगी।