Monday, July 14, 2025

गैंगस्टर एक्ट का गैंगलीडर व 10000/- रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा वर्तमान में जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध , पुलिस अधीक्षक नगर/देहात महोदया जनपद देहरादून तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा थाना आईओ प्रेमनगर पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।

किन्तु अभियुक्त अपने घर पतों से लगातार फरार चल रहे थे तथा बार बार अपने ठिकाने भी बदल रहे थे। जिस पर श्री दलीप सिंह कुंवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 282/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त जहीर अब्बास (गैंगलीडर ) पुत्र अबुल गफ्फार नि0 मो0 राधमान सुखमानपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर पर लगातार गिरफ्तारी के प्रयास के बावजूद भी पुलिस टीम को सफलता नही मिल पायी परिणामस्वरुप पुलिस उपमहानिरीक्षिक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त जहीर अब्बास पर 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

साथ। ही प्रेमनगर पुलिस को तत्काल गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रेमनगर पुलिस टीम के द्वारा लगातार मुखबिरों व इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस ,साईबर नेटवर्क की मदद व साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर एस0ओ0जी से सम्पर्क कर मुखबिर तन्त्र को जनपद बिजनौर मे सक्रीय किया गया,

परिणामस्वरुप वांछित अभियुक्त जहीर अब्बास (गैंगलीडर) के कीरतपुर जनपद बिजनौर मे होने की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस टीम के द्वारा उक्त ईनामी अभियुक्त जहीर अब्बास को कीरतपुर जनपद बिजनौर से दिनांक 15-06-2023 को गिरफ्तार किया गया, जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । अभियुक्त बंद घरो की चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी है तथा थाना प्रेमनगर मे अभियुक्त के विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत है।

Read more

Local News

Translate »