Monday, July 14, 2025

गुरू मां इंटरप्राईजेज के शोरूम में लगी आग

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। शहर के काशीपुर बाईपास रोड स्थित गुरू मां इंटरप्राईजेज के शोरूम में दोपहर को अज्ञात कारणों से आग भड़क गयी। सोमवार साप्ताहिक बंदी होने के कारण घटना के वक्त शोरूम बंद था। शोरूम में आग की खबर से शहर में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काकम शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक काशीपुर बाईपास रोड पर गुरू मां इंटरप्राईजेज का इलैक्ट्रोनिक उत्पादों का विशाल शोरूम है। सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण शोरूम बंद था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शोरूम से अचानक धुंआ उठते देख आस पास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। आनन फानन में दमकल वाहन के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। शटर बंद होने के कारण आब बुझाने में दमकल कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरू मां के शोरूम में आग लगने की खबर से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। भारी संख्या में लोग काशीपुर बाईपास रोड पर एकत्र हो गये। समाचार लिखे जाने तक आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया था। अग्निकाण्ड से नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो पाया था।

Read more

Local News

Translate »