Saturday, March 22, 2025

गुरु हरकिशन जी के प्रकाश पर्व पर पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

Share

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। श्री गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व एवं आगामी आ रही शताब्दीयों को मनाए जाने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा परिसर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम किए गए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी और सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयुक्त नेतृत्व में कराए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परविंदर सिंह गाबा और समाजसेवी हरविंदर सिंह ग्रोवर् ने करते हुए गुरु पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी के प्रचारक हरजिंदर सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 8 अगस्त से मोर्चा गुरु का बाग और 30 अक्टूबर साका श्री पंजा साहिब की शताब्दी जोर शोर से मनाए जाने के साथ देश विदेश की संगत को जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है वहीं देवेंद्र सिंह द्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मात्र 5 वर्ष की उम्र में उनके द्वारा गुर्गद्दी प्राप्त की और दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में धर्म प्रचार करते हुए दिल्ली में चेचक का रोग फैलने पर उनकी सेवार्थ अपना सर्वस्व जीवन लगाकर नौ वर्ष की उम्र में ज्योति ज्योत समा गए इस अवसर पर हरजिंदर सिंह एवं गुरु नानक स्कूल की प्रधानाचार्य चंपा पांडे द्वारा स्कूल में पंजाबी भाषा का अध्ययन करने वाले और सुंदर सुलेख प्रतियोगिता के 8 बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया इस मौके पर रीमा गाबा, वर्षा रानी, सरिता रानी,बलजीत कौर,रितु रानी ,ज्योति रानी, रेखा, विमला, धानमती के अलावा सम्मानित होने वाले दलजीत सिंह ,नवदीप , पवनदीप कौर, मनप्रीत कौर, हर्षदीप कौर ,तनिष्का,अक्षा एवं निजा आदि मौजूद थे l

Read more

Local News

Translate »