Saturday, April 26, 2025

गुजरात तट के पास पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ जब्त, 350 करोड़ रुपये की 50 किलोग्राम हेरोइन के साथ 6 तस्कर अरेस्ट

Share

भोंपूराम खबरी,अहमदाबाद। भारतीय तट रक्षक बल (आईसीजी) और गुजरात एटीएस ने आज अल गुजरात तट के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र से एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है। बोट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 350 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बोट ‘अल साकार’ के चालक दल के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के समीप की गई। इस बोट को जाखू तट पर लाया जा रहा है। मामले की आगे जांच जारी पाकिस्तान बोट और मादक पदार्थ जब्त करने की यह इस साल की छठी कार्रवाई है, जबकि एक माह से कम समय में दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ रुपए मूल्य की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी।

Read more

Local News

Translate »