Monday, July 14, 2025

गरिमा ने टिहरी से टिकट की दावेदारी की फिर इस बीजेपी नेत्री ने कस डाला ये तंज

Share

भोंपूराम खबरी। टिहरी लोकसभा सीट पर एक बार फिर राजशाही का तिलिस्म नहीं टूटा, भाजपा की ओर से उम्मीदवारी को लेकर सबसे अधिक शंकाओं में घिरी इस सीट पर भाजपा ने राजशाही परिवार में भरोसा जताया और माला राज्यलक्ष्मी शाह को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया।

अब वही माला राज्यलक्ष्मी शाहका टिकट फाइनल होने के बाद टिहरी संसदीय सीट पर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने ताल ठोक दी है। दसौनी का कहना है माला राज्य लक्ष्मी शाह का बार-बार सांसद चुने जाने के बाद भी ना तो टिहरी का विकास हुआ और टिहरी की जनता को रानी साहिबा के दर्शन तक दुर्लभ हो गए। दसौनी ने कहा कि पिछले कई सालों से टिहरी की जनता एक कर्मठ और समर्पित जनप्रतिनिधि के लिए तरस रही है ऐसे में उन्होंने टिहरी से राजशाही को चुनौती देने के लिए ताल ठोकने का इरादा किया है।

गरिमा दसौनी के टिहरी संसदीया सीट से ताल ठोकते ही अब सत्ताधारी दल और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, भाजपा की प्रवक्ता कमलेश रमन ने गरिमा दसौनी पर तंज कसते हुए कहा घोड़े की नाल लगती है अब तो मेंढकी ने भी नाल लगाने की ताल ठोक दी इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती है इसलिए उनके नेता मैदान छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं और टिहरी से महारानी का मुकाबला करने के लिए गरिमा दसौनी को मैदान में सोच समझकर उतरना पड़ेगा और अगर चुनाव लड़ती है तो अपनी जमानत जप्त करवा कर जाएगी

 

Read more

Local News

Translate »