Saturday, February 8, 2025
23 C
Uttarakhand

खूंखार गुलदार की चहलकदमी बढ़ा रही दहशत

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,नैनीताल।  ये गुलदार तो आम तौर पर नैनीताल के मनोज के घर के बाहर टहलते हुए आ धमक रहा है। परिवार के समझ में नहीं आ रहा, करें तो क्या करें ?

नैनीताल के स्नो व्यू क्षेत्र में ट्रॉली ऊपरी टावर है। इसके समीप मनोज उर्फ ‘मोंटी’ का घर है जहां एक सी.सी.टी.वी.कैमरा लगा हुआ है। बुधवार रात को हलचल और कुत्तों के भोंकने की आवाज सुनकर मोंटी ने बाहर न जाकर अपने सी.सी.टी.वी.कैमरे की फुटेज चैक की। रात बराज बजे के लगभग का वीडियो देखकर मोंटी और उसके दोस्त हनी के होश उड़ गए। वीडियो में एक वयस्क गुलदार आराम से इधर उधर देखता हुआ, घर के बाहर से गुजर रहा था।मोंटी ने इससे पहले के वीडियो भी चैक किये तो एक साफ वीडियो 5 मार्च का भी मिला, जिसमें गुलदार चुंगी से स्नोव्यू पोइंट की तरफ आता देखा गया। बुधवार 12 बजकर 22 मिनट के वीडियो में गुलदार स्नो व्यू मंदिर से चुंगी की तरफ जाता दिखाई दिया। पांच मार्च को भी गुलदार उसी जगह पर सवेरे 3 बजकर 16 मिनट पर टहलता दिखा। अब इन वीडियो के वाइरल होने के बाद, उस क्षेत्र के लोग खूंखार गुलदार को लेकर दहशत में हैं।

 

 

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »