10.3 C
London
Monday, October 14, 2024

खुलासा: 11 दिन पूर्व जंगल में हुई हत्या के आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, मुरादाबाद। बिलारी थाना पुलिस ने ग्यारह दिन पूर्व कनॉवी गांव के जंगल में हुई एक व्यक्ति की सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। सनसनी खेल हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि 26 फरवरी 2024 को बिलारी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कनॉवी गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। हत्या की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, पुलिस क्षेत्र अधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को दिखाया गया।

मृत व्यक्ति की पहचान बिलारी के गांव रुस्तमपुर निवासी रामवीर यादव के रूप में की गई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। उन्होंने बताया कि सनसनी खेज हत्या का खुलासा करने को लेकर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि दौराने विवेचना जानकारी मिली कि रामवीर यादव समाज में अपना रुतबा कायम रखने को लेकर एक तांत्रिक से मिला करता था। उन्होंने बताया कि तांत्रिक राजेश कश्यप ग्रामीण क्षेत्र के सुनसान जंगल में एक झोपड़ी बनाकर रहता था जहां पर लोग अपनी समस्या का समाधान करने के लिए उसके पास जाया करते थे रामवीर यादव भी तांत्रिक राजेश कश्यप के यहां जाया करता था और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को रामवीर यादव तांत्रिक बाबा राजेश कश्यप से काली का मंदिर स्थित बाबा की कोठरी में मिलने गया था। इस दौरान तांत्रिक बाबा राजेश कश्यप और रामवीर दोनों ने शराब का सेवन किया और जब रामवीर यादव शराब के नशे में धुत हो गया था और नशे की हालत में वह तांत्रिक बाबा राजेश कश्यप को गालियां दे रहा था जिससे नाराज होकर तांत्रिक बाबा राजेश कश्यप ने रामवीर की गुस्से में गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सुनसान जंगल में एक खेत में डाल दिया। उन्होंने बताया कि सनसनी खेज हत्या के खुलासे को लेकर एसओजी टीम की भी अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे में सर्विलांस टीम के द्वारा भी कड़ी मेहनत की गई है पुलिस ने तान्त्रिक बाबा की कोठरी से रामवीर यादव की हत्या से संबंधित सभी सबूत एकत्रित करने के बाद ही तांत्रिक बाबा राजेश कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, एसएसआई अमित कुमार तोमर, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, अमित कुमार और सर्विलांस टीम शामिल रहे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »