Sunday, February 16, 2025

खुलासा: पुरानी रंजिश के चलते की अरूण की हत्या, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। बिलासफर क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी युवक अरूण वर्मा की हत्या का फलिस ने चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया है। अरूण की हत्या पूरानी रंजिश और लूट के इरादे से उसी के साथी ने की थी। हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही फलिस ने मृतक की बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया सुभाष नगर बिलासफर रामफर निवासी अमित वर्मा का 18 वर्षीय फत्र अरूण वर्मा बाइक लेकर अपने चार दोस्तों के साथ घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। खोजबीन करने पर अरूण का शव अमेनिटी स्कूल के पास जंगल में मिला। मौके पर टूटी हुई हॉकी भी बरामद की गयी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। फलिस टीमों ने जांच में सीसी टीवी कैमरों के साथ ही सर्विलांस की मदद भी ली और हत्यारे तक पहुंच गयी। चौबीस घंटे में ही फलिस ने हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले शक्ति कुमार फत्र विजय कुमार निवासी कीरतफर को प्रीत विहार के पास रामफर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर मृतक की बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। मृतक का सिम आरोपी ने फैंक दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर अरूण से बदला लेना चाहता था। आरोपी ने बताया कि लालच में आकर और बदले की नियत से उसने अरूण पर बेस बॉल के डंडे हमला कर दिया जिससे अरूण जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। अरूण चिल्लाने लगा तो उसने बेसबॉल के डंडे से बीस-पच्चीस वार फिर किये। जिससे अरूण की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। अरूण की मौत के बाद वह जेब से मोबाइल निकालकर और मृतक की बाइक को लेकर फरार हो गया। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमाल हसन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी, उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल, संदीप शर्मा, महेश काण्डपाल, मुकेश मिश्रा, जयप्रकाश, प्रमोद रावत, हेम फुलारा, कैलाश टम्टा, कैलाश सुतेड़ी, महिला कांस्टैबल ममता आर्या, कांस्टेबल दिनेशरावत, दीप चन्द्र, चालक नरेश जोशी आदि शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »