भोंपूराम खबरी। दोस्त को उधार दिए पैसे मांगने मांगना अल्मोड़ा के एक युवक को मंहगा पड़ गया। युवक को उसके दोस्त ने ही अपने साथियों कू साथ मिलकर कार में चाकू से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी उसका शव पंतनगर क्षेत्र के संजय वन में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके के मुताबिक तीन दिन पहले संजय वन क्षेत्र में खून से लथपथ एक शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त यशवंत गौड़ पुत्र हरक सिंह निवासी सतबूंगा मुक्तेश्वर अल्मोड़ा के रूप में हुई थे। मामले में पुलिस जांच के बाद गौरव विष्ट, संजय सिंह निवासी लेटीलूंगा मुक्तेश्वर अल्मोड़ा व मुदित हर्ष गौड सदसूंगा मुक्तेश्वर अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी गौरव बिष्ट ने बताया की उसने यशवंत से 50 हजार उधार लिए थे, यशवंत उससे पैसा न लौटने पर झगड़ा कर रहा था, इसीलिए उसे घूमने के बहाने कार में बैठाकर ले गए थे, रास्ते में उसे सीने में चाकू घोंप दिया, जब उसकी मौत हो गई तो उसका शव संजय वन क्षेत्र में सडक किनारे लाकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला मौजूद थीं।