भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं आएं दिन सड़क हादसे खतरे को न्योता दे रहे हैं। वहीं ताजा मामला देहरादून के कालसी चकराता मोटर मार्ग का है। जहां एक बाइक सवार गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाडी के पास एक बाइक सवार व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कालसी POLICE ने इसकी सूचना SDRF (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) को दी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और कालसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
कालसी थाना के एसआई नीरज कठैत (SI Neeraj Kathait) ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने नीचे खाई में उतरकर बाइक सवार व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त संतराम पुत्र शेर सिंह ग्राम रताड, तहसील कालसी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी है। वहीं इस घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे का कारणों को पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसी के बाद हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।