Monday, July 14, 2025

खराब सीसीटीवी कैमरो पर पुलिस प्रशासन मेहरबान

Share

राकेश अरोरा

गदरपुर। एक कहावत है कि यदि सुबह का भूला शाम को वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते यह कहावत गदरपुर पुलिस पर भी उस समय लागू हुई जब लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पर पुलिस की नजरें इनायत हुई पुलिस प्रशासन ने बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों की अहमियत को समझते हुए क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसी कैमरों की लोकेशन एवं जांच करते हुए उन्हें दुरुस्त कराए जाने की बात कही प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा लोगों द्वारा निजी तौर पर लगवाए गए कैमरों की जांच की जा रही है जिनके कैमरे खराब हैं उन्हें ठीक कराए जाने के लिए कहा जा रहा है साथ ही जिन कैमरो की लोकेशन ठीक नहीं आ रही उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है उन्होंने लोगों से भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं घरो के बाहर लगे कैमरों को दुरुस्त कराने की अपील की ताकि कोई घटना होने पर कैमरों की सहायता ली जा सके।

Read more

Local News

Translate »