Tuesday, March 18, 2025

खनन कारोबारी का अपहरण, अधमरा कर फेंका

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में शराब तस्करों ने एक खनन कारोबारी का अपहरण कर लिया और उन्हें बुरी तरह पीटा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को लूटकर जंगल में फेंक दिया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुखानी पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रेमपुर लोश्ज्ञानी मुखानी निवासी देवेंद्र कुमार आर्य खनन कारोबारी हैं। देवेंद्र के मुताबिक, सोमवार रात वह गैस गोदाम रोड पर टहल रहे थे, तभी सफेद गाड़ी में सवार 15-20 लोग वहां पहुंच गए। आरोपियों ने देवेंद्र को गाड़ी में डाला और उन्हें रास्ते पर पीटा। इसके बाद उन्होंने देवेंद्र के दो मोबाइल और हजारों की नगदी लूट ली।

देवेंद्र के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें लगभग अधमरी हालत में जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए। देवेंद्र ने बताया कि वह किसी तरह गिरते-पड़ते सड़क तक पहुंचे और वहां से गुजरे एक वाहन सवार से मदद मांगकर आरटीओ पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि घायल ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Read more

Local News

Translate »