भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। खटीमा के किलपुरा रेंज में एक हाथी कि मौत से हड़कंप मच गया। हाथी की मौत की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।बुधवार को तड़के वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी तभी पूर्वी किलपुरा कंपार्टमेंट नम्बर 14 मे एक मृत हाथी दिखाई दिया। गश्ती दल ने इसकी सूचना किलपुरा रेंज अधिकारी जीवन चन्द्र उप्रेती को दी। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उच्चधिकारी व वन विभाग टीम घटना स्थल पर पहुच गई। रेंज अधिकारी उप्रेती ने बताया कि मृत हाथी नर है जिसकी उम्र लगभग 15 साल है। हाथी की मौत आपसी संघर्ष मे होना प्रतीत हो रही है। हाथी के सभी अंग सुरक्षित है। उन्हाने कहाकि हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वन विभाग के चिकित्सक डॉक्टर आयुष और डॉक्टर पांगती की टीम पैनल में पोस्टमार्टम करेंगे। जिसके बाद ही हाथी के मौत के कारण स्पष्ट होगें। इस दौरान वन विभाग से लाल सिंह, रमेश चंद्र आर्य, खीमानंद, मुजाहिद हुसैन सहित कई स्टाफ मौजूद रहा।