16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

खटीमा,रूद्रपुर और पुलभट्टा में पकड़ी गयी लाखों की स्मैक तीन नशा तस्कर और एक सट्टेबाज गिरफ़्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जिले में खटीमा, पुलभट्टा और ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने तीन नशा तस्करों को लाखों रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, एक तस्कर से नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में एक सट्टा कारोबारी भी आया है। खटीमा की मझौला चौकी क्षेत्र में पकड़ी गयी 104.10 ग्राम स्मैक के मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर राधा स्वामी सत्संग के सामने ग्राम बनगवां थाना खटीमा निवासी विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र कश्मीर सिंह के कब्जे से 104.10 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक पॉकेट तराजू बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम सिंह उपरोक्त के विरुद्ध 167 23 धारा 8ः21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने बताया किआरोपी को एनपीपीएस कोर्ट रुद्रपुर में पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया जायेगा। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में मझौला चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संदीप पिलख्वाल, कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, बिपिन सिंह, रवि कुमार आदि शामिल थे। उधर पुलभट्टा में स्मैक तस्कर और सट्टा कारोबारी की गिरफ्तारी के मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और सट्टे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने थाना पुलभट्टा मन्दिर से 50 कदम आगे बहेडी रोड पर शकील सलमानी उर्फ गुîóू उर्फ नन्हे पुत्र शब्बीर सलमानी निवासी वार्ड न0 11 सुनहरी थाना किच्छा को 6 ग्राम स्मैक और 25 इंजेक्शन एविल, लाईटर डिस्पोजल सीरिंज, मोबाईल और 840 रूपये की नगदी साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि खुद इंजेक्शन का नशा करने का आदि है और बहेड़ी बाजार से एक मेडिकल स्टोर से उक्त इंजेक्शन और स्मैक बेचने हेतु लेकर आया था। नशा करने के तरीके के बारे में पूछने पर शकील ने बताया कि वह लोग एविल के इंजेक्शन में हल्की स्मैक डालकर उसे गर्म कर सिरेन्ज के माध्यम से खुद अपने हाथ की नशों में उक्त नशा लेते है, स्मैक की 1 बीट व एविल की 1 शीशी 500 रूपये के हिसाब से किच्छा और पुलभट्टा क्षेत्र में बेचते है। वहीं पुलिस ने सिरौलीकला क्षेत्र मे अभियुक्त इलियास अंसारी पुत्र फिदा हुसैन उन 32 वर्ष निवासी बार्ड न019 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर को सट्टे की खाई बाडी करते हुए 1970 रुपये नकद सट्टा पर्ची और मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इलियास ने बताया कि वह सट्टा लेकर आगे नसीम उर्फ चटनी निवासी सिरौलीकला तथा इकरार निवासी किच्छा सिनेमा हॉल को देता है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भटट, उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी, एएसआई सुरेश पशबोला, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह, आरक्षी महेन्द्र सिंह, चारू चन्द्र पंत और मनोज मेहरा आदि शामिल थे। खुलासे के दौरान सीओ का चार्ज देख रहे ओपी शर्मा, पीआरओ इंसपेक्टर भारत सिंह भी मौजूद रहे। ट्रांजिट कैम्प में थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये स्मैक तस्कर के बारे में एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त करते हुए दक्ष चौक पर फुलसुंगी तिराहे से गंगापुर की तरफ सड़क किनारे संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थेे। इसी दौरान एक व्यक्ति फुलसुंगी तिराहे से गंगापुर की ओर पैदल आता दिखाई दिया। जो पुलिस कर्मियो को देखकर वापस जाने लगा। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता आकाश गंगवार उर्फ मोंटू पुत्र छत्रपाल गंगवार निवासी वार्ड 2 राजा कालौनी, ट्रांजिट कैम्प बताया । उसने अपने पास अवेध स्मैक होना बताया। जिसकी सूचना देने पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के समक्ष आकाश की तलाशी ली गई। उसके पास से कुल 12.81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने बरामद स्मैक कब्जे में लेकर आकाश कंे विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, उपनिरीक्षक धीरज टम्टा, कांस्टेबल महेन्द्र डंगवाल, राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द आदि शामिल थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »