भोंपूराम खबरी,गदरपुर। विकासखड क्षेत्र के ग्राम आदर्श नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के दौरान निशुल्क डायरियों का वितरण किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापति द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क डायरी का वितरण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को अनुशासन के साथ शिक्षण कार्य पर ध्यान देना है।उन्होंने छात्रों को डायरी के महत्व के बारे में भी बताया। विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क डायरी का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक संजीव पांडे ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को डायरी में होमवर्क और रोज के क्रिया-कलापो का विवरण दिया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्याम नगर समिति के प्रभारी मनोज पवार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुख शांति नगर की प्रधानाध्यापिका अर्चना मौर्य, विद्यालय के सहायक अध्यापक राजकुमार शर्मा ,नूर आलम ,हरगोविंद के अलावा छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे।