नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने गुरवार को लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया है। मोहम्मद कासिम गुज्जर वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में रह रहा है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कासिम गुज्जर लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है। ड्रोन के द्वारा हथियार, गोला-बारूद, आईईडी समेत कई आतंकी घटनाओं में वह शामिल है।