Sunday, February 16, 2025

कोली समाज के साथ भाजपा का अटूट रिश्ताः विकास शर्मा

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं भाजपा नेता सुरेश कोली ने रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 24 रम्पुरा में पार्षद प्रत्याशी नीलम कोली, किशन कोली के सहित तमाम कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान एवं आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस पर भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान समस्त वार्ड वासियों ने भरपूर समर्थन एवं आशिर्वाद दिया।

इस दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि कोली समाज के साथ भाजपा का अटूट रिश्ता है, हर चुनाव में भाजपा की जीत में कोली समाज अहम भूमिका निभाता है इस बार भी कोली समाज के समर्थन से भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि मेयर बनने के बाद रम्पुरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। रम्पुरा की समस्याओं को लेकर यहां की जनता के सुझाव लिये जायेंगे और जो भी यहां की जनता आदेश करेगी उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गयी है। अपनी संभावित हार देखकर कांग्रेसी अभी से बेचैन हो रहे हैं। हालत यह कि कांग्रेस के चुनाव कार्यालयों में ताले लटके पड़े हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर जनता का रूझान इस चुनाव में पहले से कई गुना अधिक बढ़ चुका है जो इस बात का संकेत है कि भाजपा रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेगी।

इस दौरान भगवान देई, शिव करण कोली, याद राम कोली, राज कोली, सुनील कोली, सोनू चिकारा, सोनू कोली, नीतू कोली, ममता ,राजमल, वीरवती, सावित्री, गायत्री, लक्ष्मी, रज्जो, सुषमा, शकुंतला, हर प्यारी, जय देवी, रूप किशोरी, सीतारमण आदि लोग उपस्थित थे ।

 

 

 

Read more

Local News

Translate »