भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।भाजपा नेता सुरेश कोली द्वारा चलाई जा रही निशुल्क सैनेटाइज सेवा आज भी जारी रही आज समाजसेवी एवं भाजपा नेता उदय वार्ष्णेय जी के कहने पर ग्रीन पार्क के मंदिर प्रांगण को एवं ग्रीन पार्क में विभिन्न घरों को निशुल्क सैनिटाइज किया गया। कोली ने कहा की हमारी टीम को मंदिर के पुजारी द्वारा सम्मानित भी किया गया साथ ही उन्होंने अपनी टीम की ओर से उदय वार्ष्णेय जी एवं मंदिर के पुजारी जी का हृदय से धन्यवाद किया। यह सैनेटाइज सेवा बिल्कुल निशुल्क है और लगातार जारी है अपने घरों में निशुल्क सैनिटाइज कराने के लिए हमारे नंबर 98374 07879 पर संपर्क कर सकते हैं