
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तरह तरह के इम्युनिटी बूस्टर का प्रयोग करते है। दूसरी तरफ कोरोना जांच रिपोर्ट देने में देरी करके स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण बढ़ाने के लिए बूस्टर का काम कर रहा है। बीते छह दिनों से लोगो के पास उनके जांच रिपोर्ट की जानकारी नहीं पहुंच पाई है। जबकि लोगो को जांच के वक़्त रिपोर्ट देने की तारीख की जानकारी फ़ोन पर देने के लिए कहा जाता है। ऐसा न हो पाने के कारण लोगो को मेडिकल कालेज आकर अपनी रिपोर्ट के लिए कतार में खड़ा होना पड़ रहा है |
पं. रामसुमेर शुक्ला मेडिकल कालेज में करीब 300 से 400 लोग रोजाना अपनी कोरोना जांच करने आ रहे है। लेकिन रिपोर्ट में हो रह देरी के कारण लोगो को पांच से छह दिनों का इंतज़ार करना पड़ना रहा है | जिससे आम लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के लिए आये इस्लाम ने बताया कि उन्होंने शनिवार को अपनी जांच कराई थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं मिल पायी है। सिडकुल में ठेकेदारी का काम कर रहे इस्लाम इसे समय के साथ पैसे की बर्बादी मानते है। उनका यह भी कहना था कि इस दौरान वह सैकड़ों लोगों से मिले हैं और अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर चुके होंगे। क्षेत्रीय निवासी श्रवण के मुताबिक रिपोर्ट लेने आये लोग भी कोरोना संक्रमित हो सकते है जिसकी वजह से संक्रमित के साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा है।जिसकी जिम्मेदार विभागीय लेटलतीफी है।
