Saturday, April 26, 2025

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन 

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सरकारी और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। लेकिन लोगों की लापरवाही उनके खुद के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

रुद्रपुर मेडिकल कालेज में कोविड टीकाकरण रजिस्ट्रेशन कराने आये लोगों की भीड़ देखकर लोगों की बेपरवाही और जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी कोरोना नियमों की अनदेखी जारी है। सरकार द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद न तो जनता जागरूक होने को तैयार नही है और न ही स्वास्थ्य विभाग और रजिस्ट्रेशन करने वालों को लोगों के जीवन से कोई सरोकार है। बता दे की लोगो की बढ़ती भीड़ की बड़ी वजह रजिस्ट्रेशन का कार्य करने वाले कर्मचारी और सीएमओ डॉ देवेंद्र पंचपाल की अनदेखी है। कुछ दिन पूर्व भी भोंपूराम खबरी न्यूज पोर्टल की टीम ने डॉ पंचपाल से कर्मचारियों के ढीले रवैये की सूचना दी थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हुई। मेडिकल कालेज में आये लोगों को टीकाकरण संबंधी कोई जानकारी तक नही मिल पाती। जीके चलते यहाँ लोग घंटों खड़े रहते है और भीड़ बढ़ती चली जाती है।

Read more

Local News

Translate »