Saturday, April 26, 2025

कोरोना के सम्बन्ध में आपात बैठक लेती जिलाधिकारी रंजना राजगुरु 

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन भी सचेत हो गया है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्य प्रान्तों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढोतरी को देखते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से अन्य प्रदेशो में कोविड-19 संक्रमण बढने के मामले सामने आ रहे है उसे देखते हुये अधिकारी पूर्व की भांति अपनी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जनपद की सीमाओ, औद्योगिक क्षेत्र व बस्तियों में रैण्डमी सैम्पलिंग व टैस्टिंग बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे जगहों पर फोकस करे जहां पर कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की अधिक सम्भावना है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार कड़ी नजर रखते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ से कोविड-19 से सम्बन्धित मैनपॉवर को अपडेट रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ट्रू-नेट, आरटीपीसीआर यंत्र, पीपी किट, सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करे। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों में आने वाले लोगों को मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी के नियमों के प्रति जागरूक करें। पुलिस विभाग को सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में मास्क, सामाजिक दूरी के प्रति सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि फ्रंट लाईन वर्करों का शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। विद्यालयों में भी बच्चों का कोविड-19 के टेस्ट करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाये।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीएस पंचपाल ने बताया कि जनपद में स्थापित 42 वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि दिनांक 19 मार्च तक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 13382 व 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित 2258 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, पीएमएस डॉ आरएस सामन्त, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, एसीएमओ डॉ हरेन्द्र मलिक, डॉ अविनाश खन्ना, पीडी हिमांशु जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, एआरटीओ पूजा नयाल, इई विद्युत राजेश मौर्या आदि उपस्थित थे।

 

Read more

Local News

Translate »