Monday, July 14, 2025

कोतवाली पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। शहर में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए  स्थानीय पुलिस ने किरायदारों का सत्यापन अभियान चलाया। शहर में स्थापित सिडकुल की वजह से दूसरे राज्यों के लोग यहां किराये पर रहकर नौकरी कर रहे है। वहीं सिडकुल की स्थापना से आपराधिक वारदातों में भी इजाफा हुआ है। बाहरी राज्यों के लोग यहां अपराध कर आसानी से वापस भाग जाते है। तो वहीं यहां के अपराधी में वारदात को अंजाम देकर बचने के लिए दूसरे राज्य निकल जाते है। किराये पर कमरा देने से पूर्व मकान मालिक इनका पुलिस सत्यापन नहीं कराते है। जिसका यह अपराधी फायदा उठाते है।

कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र के अंर्तगत भदईपुरा, शांति कालोनी, शारदा कालोनी आदि क्षेत्रों में किरायेदारो का सत्यापन अभियान चलाया। जिसकी अगुवाई कोतवाल एनएन पंत ने करते हुए पहले सत्यापन कराये जाने की मुनादी कराई। उसके बाद किरायेदारों के सत्यापन संबंधित कागजातों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने 19 चालान किये। जिसमें दो चालान पांच हजार रूपये के नगद भी किये। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि क्षेत्र में किरायेदारो का सत्यापन अभियान आगे भी जार रहेगा।

Read more

Local News

Translate »