भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। शहर में अमन चैन बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आम जन से किसी भी तरह की अफवाहों में नहीं पड़ने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्ति जनक व भड़काऊ संदेश प्रसारित नही करने का अनुरोध भी किया गया है।
होली व शबे-बरात त्योहारों के मद्देनजर अमन कमेटी की मीटिंग कर लोगों को त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली परिसर में शहर के गणमान्य लोगो के साथ अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर कोतवाल एनएन पंत ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और समाज में अशांति फैलाने वाले लोगो की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देकर धैर्य से कार्य लें। साथ ही अन्य लोगो को भी शांति बनाए रखने के लिए अपने स्तर से भी प्रयास करे। इसके अलावा आवास-विकास चौकी में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।