Monday, July 14, 2025

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने क्षेत्र की जनता को 72 लाख की सड़क की दी सौगात

Share

रिपोर्टर: यशवंत कुमार

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा के गडरिया बाग पहुचकर लगभग 72 लाख की लागत से बनी डामर सड़क का लोकार्पण करने पहुंचने पर ग्राम प्रधान गीता देवी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कैबिनेट मंत्री श्री बहुगुणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने विधिवत पूजा पाठ के बाद लोकार्पण कहा कि मुझे अच्छी तरह से याद है जब मैं इस क्षेत्र की जनता से चुनाव के समय मिलने आया था तो यहां की महिलाओं ने मुझे घेर लिया था और कहा था कि अगर हमारे सड़क नहीं बनी तो हम वोट भी नहीं देंगे और अपने गांव में घुसने भी नहीं देंगे। तभी मैंने क्षेत्र की महिलाओं को आश्वासन दिया था कि मेरे विधायक बनने के तुरंत बाद इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सितारगंज विधानसभा का दूसरी बार विधायक बनने के बाद मैंने अपनी प्राथमिकता में इस सड़क को रखा और लगभग 72 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया।

Read more

Local News

Translate »