भोंपूराम खबरी। भवाली कैंचीधाम में वर्षगांठ के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुबह दो बजे से ही भक्त लाइन में लग गए थे। सुबह पांच बजे मंदिर का गेट खुलते ही भक्तों का रैला मंदिर परिसर में प्रवेश कर गया।
सुबह सात बजे श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी। रात से ही भक्तजन सड़क पर ही बैठे रहे। मंदिर परिसर में दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
भवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक ने बताया कि भवाली से शटल सेवा से भक्त जन पहुंच रहे हैं। इसके चलते जाम की समस्या नहीं है। भीमताल से लेकर खैरना तक भारी पुलिस बल तैनात है। बताया गया है कि सुबह सात बजे तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे।