Monday, July 14, 2025

केदारनाथ के गर्भ ग्रह में नोट उडाने का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

Share

भोंपूराम खबरी। सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं ये केदारनाथ के गर्भ गृह का वीडियो हैं एक महिला केदारनाथ के गर्भ गृह में नोट उड़ा रही हैं वही अंदर पूजा करा रहें तीर्थं पुरोहित उन्हें ऐसा करते देख रहें हैं।

हालांकि ये वीडियो कब का हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं लेकिन जिस तरह के हाव भाव महिला केदारनाथ गर्भ गृह के अंदर कर रही हैं सोशल मीडिया में जमकर इसपर हल्ला मच रहा हैं वही हाल में मंडिर के अंदर सोने की दीवारों क़ो लेकर हल्ला मचा और तीर्थ पुरोहितो ने जमकर इनपर निशाना साधा तो तीर्थं पुरोहितो क़ो गर्भ ग्रह के अंदर ऐसे नोट उडाने वाले दृश्यों पर रोक लगानी चाहिए ना कि वीडियो बनता देखना चाहिये।

वैसे आम आदमी के लिए तो केदारनाथ के गर्भ गृह में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है तो इन मैडम द्वारा नोट उडाने का वीडियो कैसे बनाया गया।

Read more

Local News

Translate »