भोंपूराम खबरी। नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं कृष्ण हॉस्पीटल के चैयरमेन विजय अग्रवाल का गत रात्रि निधन हो गया। आज गमगीन माहौल में मोक्षधाम में उनका अन्तिम संस्कार किया गया। स्व. श्री अग्रवाल डा. गौरव अग्रवाल, डा. पारस अग्रवाल एवं व्यापारी नितिन अग्रवाल के पिता थे। स्व. अग्रवाल गल्ला मण्डी में श्री कृष्णा बुक डिपो के नाम से कापियों और स्टेशनरी का कारोबार के साथ आढ़त का कारोबार भी करते थे। उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दे कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गत दिवस नगर में निकली शोभा यात्रा में श्री अग्रवाल सभा द्वारा बनाई गई झांकी में श्री अग्रवाल अन्य भक्तों की भांति कांवड़ उठाकर पूरी शोभायात्रा में बाबा का गणगान करते हुये पूरी तन्मयता के साथ भक्ति में लीन थे। बताया जाता है कि स्व0 अग्रवाल को कांवड़ लाने का बहुत शौक था। पूर्व में कई बार हरिद्वार से कांवड़ ला चुके थे। कल उन्हे जब पता चला कि शोभायात्रा में भोलेनाथ की झांकी है और उसमें दर्जनों भक्त कांवड़ लेकर चलेंगे तो स्व0 अग्रवाल भी कांवड़ ले जाने वाले भक्तों में शामिल हो गये। बताया जाता है कि शोभा यात्रा के समापन तक श्री अग्रवाल पूरी तरह स्वस्थ थे। रात्रि अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और प्रभु के चरणों में लीन हो गये। स्व0 अग्रवाल विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुये थें। उनकी पत्नी राधा अग्रवाल भी श्री अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्षा रह चुकी है।