भोंपूराम खबरी। ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बड़े हादसे की खबर है. यहां कुमी नदी में कम से कम 19 मजदूरों की डूबने से मौत की आशंका है. ये सभी मजदूर कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के पास सड़क निर्माण के काम में लगे थे. बताया जा रहा है। कि मजदूर पिछले हफ्ते निर्माण स्थल से लापता हो गए थे. इनमें से एक का शव कुमी नदी में मिला। जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि सभी मजदूरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. हालांकि इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा. क्योंकि यह महज़ आशंका है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मजदूरों ने कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) बेंगिया बडो से ईद के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए असम जाने की गुहार लगाई थी। हालांकि जब उन्हें कॉन्ट्रैक्टर ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया, तब वे पैदल ही असम के लिए निकल गए। पुलिस को यह भीशक है कि मजदूर कुरुंग कुमे जिले के घने जंगलों में लापता हो गए है। हालांकि एक शव नदी में पाए जाने के बाद आशंका जताई जा रही है। कि सभी मजदूरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मजदूर नदी में डूबे हैं या किसी अन्य हादसे का शिकार हुए हैं, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी अभी तक हासिल नहीं हो सकी है. लेकिन शक है कि उनकी कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है. क्योंकि नदी से ही एक मजदूर का शव बरामद किया गया।सीमा सड़क संगठन पूर्वोत्तर राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के एक बड़े नेटवर्क का निर्माण कर रहा है. इन मजदूरों को भारत-चीन बॉर्डर के पास एक दूरदराज के इलाके दामिन सर्कल में सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए लगाया गया था