16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

किच्छा विधायक बेहड़ ने विधायक निधि से निर्मित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारों और अम्बेडकर द्वार का किया उद्घाटन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने आज अपनी विधानसभा किच्छा के अंतर्गत विधायक निधि से निर्मित कराये गए तीन गाँवों के प्रमुख प्रवेश द्वारों का उद्घाटन किया |इसी क्रम में आज विधायक बेहड़ गाँव गंगापुर, इन्दरपुर तथा नारायणपुर कोठा पहुंचे जहाँ उन्होंहे अपनी विधायक निधि से क्रमश: 3.97 लाख, 4 लाख, 4.11 लाख की लागत से तैयार दवार जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में निर्मित कराए गए गंगापुर और इन्दरपुर में दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों दवारों तथा ग्राम नारायणपुर कोठा में बाबा भीमराव अम्बेडकर दवार का उद्घाटन समस्त ग्रामवासियों के साथ फीता काटकर किया इस मौके पर सभी ग्रामवासियों ने अपने-अपने गाँव में उनका फूल मलाओं से स्वागत किया व आभार जताया |

उद्घाटन के पश्चात विधायक ने तीनों गांवों में गांववासियों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान गाँव गंगापुर निवासियों ने विधायक बेहड़ से गंगापुर से डी०पी०एस० स्कूल तक सड़क निर्माण कराये जाने, गाँव इन्दरपुर वासियों ने गाँव में छठ घाट का निर्माण कराने की मांग रखी तथा नारायणपुर कोठा निवासियों ने गाँव में मुख्य सड़क निर्माण कराने, गांव में शमशान भूमि का सौन्द्रियकरण कराने तथा छठ पूजा स्थल का सौन्द्रियकरण कराने की मांग की इन सभी मांगो के पूरा करने का विधायक बेहड़ ने आश्वासन दिया तथा साथ ही गांववासियों ने अपने गांवों की बिजली राशन कार्ड, जैसे तमाम समस्याओं से भी अवगत कराया बेहड़ ने मौके पर ही इन समस्याओं निश्तारण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आदेशित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वार के उद्घाटन में विधायक बेहड़ ने कहा की हमको हमेशा गर्व होना चाहिए की हमारे क्षेत्र से बहुत से परिवारों से स्वंत्रता संग्राम सेनानी रहे है और जिन्होंहे देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनको सैदेव अपने स्मरण में रखना हमारा दायित्व बनता है. इन्ही परिवारों की याद में ये स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी दवार बनाये गये हैं।

ग्राम नारायणपुर कोठा में विधायक बेहड़ ने कहा की बाबा साहब हमारे मार्गदर्शक है उनके बनाये गए संविधान पर ही हमारे देश की बुनियाद मजबूत हुयी है उन्होंहे सैदेव ही समाज के शोषित, पिछड़े तथा दबे हुए नागरिकों को उनके हक दिलाने की लड़ाई लड़ी है। बेहड़ ने कहा की उनकी स्वयं की इच्छा है की बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर और भी कोई निर्माण कराए जाए तथा उन्होंहे किच्छा में डिग्री कालेज का नाम भी बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर किये जाने के लिए शासन को कई बार आग्रह किया है।

इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, अरुण शुक्ला, राजेश प्रताप सिंह, अशोक युध, संतोष ठाकुर रामकुमार सिंह, शिवाजी सिंह, प्रेम आर्या सर्वजीत सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, सियाजी सिंह, श्रवण कुमार सिंहलन्द किशोर, गुलशन सिन्धी, निशांत शाही, डॉ काशीनाथ सिंह, चन्द्रदेव सिंह दिनेश सिंह, अजीत सिंह अनिंदर सिंह, आशीष सिंह, नारायण गुड्डू,जीतेन्दर सिंह भूपेन्द्र सिंह, पवन सिंह, प्रताप सिंह,समेत तमाम गांवासी उपस्थित रहे

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »