भोंपूराम खबरी। शासन न काशीपुर का चार्ज संभालने से पहले ही जॉइंट मजिस्ट्रेट का नैनीताल तबादला कर दिया है.
समरणीय है कि शासन ने 27 अगस्त को आईएएस वरुणा अग्रवाल को काशीपुर का जॉइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था लेकिन तब से उन्होंने यहां का चार्ज नहीं लिया था। अब शासन ने ट्रांसफर लिस्ट में संशोधन करते हुए वरुणा अग्रवाल का ट्रांसफर जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल के पद पर कर दिया है। वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल के पद पर तैनात आईएएस आशिमा गोयल का ट्रांसफर जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पद पर उधम सिंह नगर कर दिया है।इस नई ट्रांसफर लिस्ट के बाद वर्तमान एसडीएम अभय प्रताप सिंह फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे।