Sunday, February 16, 2025

काशीपुर का इनक्यूबेशन सेंटर ‘फीड’ दो दिवसीय ‘दक्षिण एशिया में कृषि उद्यमिता’ कंसोर्टियम 2023 की करेगा मेजबानी

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार आईआईएम काशीपुर का इनक्यूबेशन सेंटर ‘फीड’ दो दिवसीय ‘दक्षिण एशिया में कृषि उद्यमिता’ कंसोर्टियम 2023 की मेजबानी कर रहा है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से फाउंडेशन ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (फीड) भारत में पहली बार हो रहा है। एग्रीकल्चरल कंसोर्टियम ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट्स’ नामक इस दो दिवसीय संगोष्ठी के तहत 25 और 26 सितंबर, 2023 को आईआईएम काशीपुर परिसर में फीड द्वारा चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान भाग लेंगे।

इस एग्री कंसोर्टियम का उद्देश्य भारतीय आर्थिक विकास में कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देना, आधिकारिक तौर पर कृषि शैक्षणिक संस्थानों को शामिल करना, उच्च-स्तरीय स्टार्ट-अप और शोध छात्रों एवं दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में सरकारी संस्थानों की भूमिका को बढ़ाना होगा। 2 दिवसीय एग्री कंसोर्टियम चर्चा में उच्च शिक्षा के छात्रों के बीच कृषि को बढ़ावा देना, एग्री कंसोर्टियम नवाचार, ज्ञान साझा करना और शिक्षा छात्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना जैसे विषय शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, एग्री कंसोर्टियम में भारतीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(रफ़्तार) (RKVY-RAFTAAR) के अंतर्गत कृषि व्यापार क्षेत्र में कार्यरत इंक्यूबेशन सेंटर और नॉलेज पार्टनर भी भाग लेंगे और अपने उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में अपने सफर और चुनौतियों को साझा करेंगे।

Read more

Local News

Translate »