10.2 C
London
Sunday, November 10, 2024

कार व हाइड्रा की आमने-सामने टक्कर में चार गंभीर

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। कार और हाइड्रा की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से सभी घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

केलाखेड़ा निवासी गुलशेर पुत्र शमशेर अली का बीती 30 अप्रैल को जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा ग्राम राजपुर छोटा जटपुरा निवासी जैरा के साथ विवाह हुआ था। विवाह के बाद जैरा अपने मायके गई हुई थी। पत्नी जैरा को वापस लाने के लिए गुलशेर बीती शाम अपनी दो बहनों 22 वर्षीय निशा और 17 वर्षीय अंजुम तथा 73 वर्षीय अपनी नानी कनीज बेगम पत्नी रईस अहमद के साथ कार से जा रहा था कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर के पास उनकी कार में विपरीत दिशा से आ रहे हाइड्रा ने टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों तथा राहगीरों की मदद से घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »