Friday, June 20, 2025

कार के ऊपर गिरी दूसरी कार, दोनो गाड़ियों के उड़े परखच्चे

Share

भोंपूराम खबरी,भवाली।  एक कार के ऊपर दूसरी कार आ गिरी.. पहाड़ की सड़क पर चल रही एक कार अचानक नीचे चल रही दूसरी कार के ऊपर गिर गई। इसकी वजह से दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। फ्रूट मार्केट के पास हुई इस घटना में किसी को चोट तो नहीं आई। लेकिन दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त जरूर हो गई।

फ्रूट मार्केट से रेहड़ को जाने वाले रास्ते पर एक वरना कार संख्या DL 8X 2670 ढलान पर आते समय अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गिर गई और इस दौरान यह गाड़ी मुख्य सड़क में रामगढ़ से भवाली की ओर जाती ब्रेजा कार संख्या यूके 04 एजे 2197 के ऊपर जा गिरी। ब्रेजा में नैकाना, रामगढ़ के रहने वाले रोहित नेगी और विपिन सिंह सवार थे। जबकि वरना में साकिर हुसैन समेत जाकिर व सद्दाम खान बैठे थे।हादसे में दोनों कारों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। सभी को हल्की फुल्की चोट भी आई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस की टीम भी मौके पर आई। हालांकि, दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने जानकारी दी और बताया कि वरना कार के ब्रेजा के ऊपर गिर जाने से कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। मगर हादसे में सभी सुरक्षित हैं।

Read more

Local News

Translate »