भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घाल हो गया। घायल को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से हुरूरी बरेली निवासी पवन रविवार दोपहर अपनी पत्नी 21 वर्षीय रोशनी ओर डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवम के साथ बाइक संख्या यूपी 25-1382 पर बरेली से रूद्रपुर की ओर आ रहा था। केमरी रोड पर एक बिना नंबर की नई कार से बाइक की भिड़ंत हो गयी। हादसे में रोशनी और उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवम गंभीर घायल हो गये जबकि पवन को मामूली चोटें आयी। कार चालक बवनपुर बिलासपुर निवासी जिखार पुत्र अनवर खां खुद अपनी कार से दोनों घायलों को रूद्रपुर लेकर आया। यहां जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि मासूम शिवम को गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है।