भोंपूराम खबरी। रेलवे से एक और बड़ी खबर आ रही है मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद सहारनपुर रेलखंड में चकराजमल स्टेशन पर मरम्मत एवं विकास कार्य के चलते 20 सितंबर से 23 सितंबर तक नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है जिससे रेल यात्री को परेशानी हो सकती है आ रही खबरों के अनुसार काठगोदाम से देहरादून तक जाने वाली जनशताब्दी 12092 काठगोदाम देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस इंटरलॉकिंग के चलते 20 सितंबर 22 सितंबर तथा 23 सितंबर को रद्द कर दी गई है जिसके कारण वह ट्रेन देहरादून से भी नहीं चल सकेगी इसके अलावा 04360 ऋषिकेश चंदौसी ट्रेन को भी 19 सितंबर से 23 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है साथ ही गाड़ी संख्या 04301 मुरादाबाद सहारनपुर मेमू ट्रेन को भी 20 सितंबर से 24 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 04302 सहारनपुर मुरादाबाद मेमो 19 सितंबर से 23 सितंबर तक निरस्त रहेंगी जिससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।