Tuesday, February 11, 2025

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने दिया धरना

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरू ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया। अपने आवास पर विरोध जताने के दौरान पनेरू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में जहां एक ओर आम जनता वैक्सीन लगाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगी है लेकिन फिर भी वैक्सीन नही लग पा रही है। सरकार द्वारा ऐप डाउनलोड कर उसपर रजिस्ट्रेशन करा कर महीनों इंतजार करने के बाद भी वैक्सीन नहीं लग रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता इस तरीके से सरकार का दुरुपयोग करके वैक्सीन लगवा रहे हैं। पूरे प्रदेश में भाजपा के नेता वैक्सीन सेंटरों पर जाकर कर्मचारियों पर दबाव बनाकर गलत तरीके से वैक्सीन लगवा रहे है। कई वैक्सीन सेंटर तो ऐसे है जहां भाजपा की दूसरी पंक्ति के नेता भी जिसको पर्ची देते है उसको वैक्सीन लग रही है। ऐसे सेंटरों की जांच होनी चाहिए और जिला प्रशासन और अधिकारियों को राजनीतिक हस्तक्षेप बंद कर निष्पक्ष निर्णय लेने चाहिए।

Read more

Local News

Translate »