Tuesday, March 18, 2025

कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी परवेज के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन समेत कोतवाल से भिड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। गत दिवस नगर निकाय चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने वार्ड 20 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी परवेज कुरैशी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

जिसमें प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह नगर निकाय चुनावों में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्रन्तर्गत ड्यूटी कर रहे थे तो उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि मौहल्ला भूतबंगला के पार्षद प्रत्याशी परवेज कुरैशी उर्फ साबिर कुरैशी पुत्र जाकिर उर्फ जाबिर कुरैशी निवासी भूतबंगला द्वारा लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने को डराया धमकाया जा रहा है तथा मोटरसाईकिल लेकर जबरदस्ती पोलिंग सेंटर के सामने ऽड़े होकर धमका रहा है तथा जबरदस्ती अपने पक्ष में वोट डालने के लिये जोर जबरदस्ती कर रहा है। सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर परवेज कुरैशी को आदर्श आचार संहिता के नियमों के बारे में बताते हुये बाईक को पोलिंग सेंटर से आगे ले जाने के लिये बताया तो वह कहने लगा कि उसके ऊपर कई मुकदमे है एक मुकदमा और झेल लूंगा परन्तु उसे वार्ड मेंम्बर का चुनाव जीतना है। जिसके बाद परवेज उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए वर्दी खींचने लगा जिसे काफी समझाने का प्रयास किया तो उक्त परवेज कुरैशी उग्र हो गया और चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने लगा। जिससे मतदान कार्य में बाधा उत्पन्न होने लगी तथा लाईन पर लगे लोग घबरा कर इधर उधर जाने लगे। जिस पर शांति व्यवस्था बनाये रऽने तथा मतदान कार्य का सुचारु करने के लिये परवेज कुरैशी को आवश्यक बल प्रयोग कर अपने सरकारी वाहन में बैठाने का प्रयास किया तो परवेज कुरैशी ने सरकारी गाड़ी के दरवाजे में सिर मार दिया तथा चिल्लाने लगा कि इसकी शिकायत करुंगा। सिर पर ऽरोंच आने पर वह परवेज कुरैशी को उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। परवेज कुरैशी को उपचार के बाद पुलिस ने परवेज कुरैशी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »