Monday, July 14, 2025

कांग्रेस नेत्री ने विभिन्न बस्तियों में किया जनसंपर्क 

Share

भोंपूराम खबरी रुद्रपुर।  प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने रेशम कालोनी, संतोषी माता मंदिर परिक्षेत्र, दूधिया नगर पर्वतीय कालोनी और हरबोला मोहल्ला में घर-घर भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।

शर्मा ने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि वह वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए कोई कसर न छोड़ें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वह उनकी हर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने हर परिवार से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में एकजुट होने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज कुमार शर्मा, अजय कुमार यादव, रवि कठेरिया, कमलेश गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, राजीव यादव, बाबा डोरीलाल, घनश्याम, राकेश, दिनेश, प्रेमपाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »