भोंपूराम खबरी। कांग्रेस को आज उस समय झटका लगा लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी. कांग्रेस का अब अगला कदम क्या होगा कांग्रेस में अब उबाल आना निश्चित है।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. मोदी सरनेम पर लोकसभा स्पीकर ने यह फैसला लिया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को गुजरात की सूरत कोर्ट ने कल दो साल की सजा सुनाई थी।
राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोल्लार में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एक विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था, सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. इसको लेकर गुजरात के सूरत में उनके खिलाफ बीजेपी विधायक ने शिकायत दर्ज कराई थी।