कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पृथ्वी पाल चौहान ने कहा कि सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने के लिए परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। परिवर्तन यात्रा के तहत जगह जगह रैलियां और जनसभाएं आयोजित कर भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखा जाएगा और जनता से जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैंकने की अपील की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी के सिवा जनता को कुछ नहीं दिया है। जनता इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठी है। अब प्रदेश की जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के साथ जिले में कांग्रेस का प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा।
कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने बताया कि 3 सितम्बर को प्रातः दस बजे परिवर्तन यात्रा खटीमा में शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलन को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू होगी। इसके बाद नानकमत्ता सितारगंज, किच्छा, लाल कुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर काशीपुर, बाजपुर गदरपुर, होते हुए 6 सितम्बर को रुद्रपुर पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा जिन स्थानों से गुजरेगी वहां कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जायेगा। इस दौरान जगह जगह रैलियां और जनसभाएं भी आयोजित होंगी।