भोंपूराम खबरी। कांग्रेस से आज की बड़ी खबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा.की।
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, अध्यक्ष खरगे, पूर्व PM मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह AK एंटनी, अम्बिका सोनी, सचिन पायलट समेत 39 लोग शामिल . पुराने चेहरों के साथ कई नए चेहरों को भी मिली जगह। उत्तराखंड से केवल दो चेहरे list मे परमानेंट इनवाइटी में हरीश रावत और स्पेशल इनवाइटिंग में गणेश गोदियाल को मौका मिला है।