Saturday, March 22, 2025

कांग्रेसियों ने फूंका ट्रंप और मोदी सरकार का पुतला फूंका

Share

भोंपूराम खबरी। अमेरिका से भारतीय नागरिकों को अमानवीय व्यवहार के साथ भारत वापस भेजने के विरोध में कांग्रेसियों ने डीडी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान अमेरिका और ट्रंप के साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा और महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्षा मीना शर्मा की अगुवाई में तमाम कांग्रेसी शनिवार को डीडी चौक पर एकत्र हुए और भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार द्वारा किये जा रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ट्रंप सरकार मुर्दाबाद, ट्रंप मोदी की दोस्ती मुर्दाबाद, देशवासियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारों के बीच ट्रंप और मोदी सरकार के पुतले को आग के हवाले किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती के बदले में भारत को अपमान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीयों को अमेरिका से अमानवीय व्यवहार के साथ वापस भेजना निंदनीय है, इस मामले में केन्द्र की मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं, मोदी सरकार को इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बात पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप के साथ मोदी की अच्छी दोस्ती है। लेकिन सबसे दुखद बात है कि अमेरिका की तानाशाही ट्रंप सरकार गुण्डागर्दी पर उतारू है और भारतीयों को जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है। भारतीयों के हाथों हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर उन्हें प्रताड़ित किया किया जाना शर्मनाक है। मोदी से अमेरिका की दोस्ती का सिला भारतवासियों को इस तरह मिल रहा है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि आज विरोध स्वरूप ट्रंप सरकार और मोदी सरकार का पुतला फूंका है। अगर ट्रंप सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो आंदोलन तेज किया जायेगा। कांग्रेस नेताओं मांग करते हुए कहा कि अमेरिका अपने कृत्य पर माफी मांगे और भारतीयों के साथ गुण्डागर्दी बंद करे। अमेरिका ने न सिर्फ वहां पर प्रवासियों का अपमान किया है बल्कि पूरे देश को अपमानित किया है। मीना शर्मा ने कहा कि जब तक पीएम मोदी ट्रंप से माफी नहीं मंगवायेंगे तब तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन पूरे प्रदेश में जारी रहेगा

Read more

Local News

Translate »