Monday, July 14, 2025

कल से पटरी पर लौटेगी शताब्दी एक्सप्रेस

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों रूटीन संचालन शुरू हो रहा है । जिसके तहत 11 तारीख से जनशताब्दी और संपर्क क्रांति पटरी पर दौड़ने लगी और 14 जून से काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रैक पर वापस आ गयी है। जो दोपहर 3:35 मिनट पर काठगोदाम से चलकर रात 8:50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। स्टेशन अधीक्षक डीएस महतोलिया ने बताया कि स्टेशन पर सभी तरह की तैयारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है बल्कि यात्रियों की दोनों ओर से कोरोना जांच सिविल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा की जाएगी। यात्रियों के प्रवेश और निकास के गेट अलग-अलग बनाए गए हैं। स्टेशन पहुंचने पर हर यात्री की कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संबंधित जांच की जाएगी। इसके बाद ही यात्री को कोच में जाने की अनुमति दी जाएगी। यदि किसी का टिकट वेटिंग या आरएसी में है तो उन्हें सफर की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही जनरल टिकट भी जारी नहीं किए जाएंगे। ट्रेन के अंदर भी किसी को टिकट जारी नहीं होगा। मास्क बगैर स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर मास्क नहीं है तो गमछा, दुपट्टा या किसी कपड़े से भी मुंह ढक सकते हैं। टिकट कन्फर्म होने पर यात्री में कोरोना के लक्षण देखे जाने पर उसे सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधीक्षक मेहतोलिया के मुताबिक रुद्रपुर रेलवे स्टेशन की सभी प्रमुख ट्रेने अब चलायमान रहेंगी, रुद्रपुर से जाने वाले ट्रेनों में तीन दिल्ली, दो देहरादून और एक हावड़ा जाने वाली ट्रेन समेत कुल 6 ट्रेने शामिल है | इन्होने बताया कि अभी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी कम है|

Read more

Local News

Translate »