14 C
London
Saturday, July 27, 2024

कल से आगामी 105 दिन तक बन्द रहेगा बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। काशीपुर वासियों को आगामी 105 दिनों तक जाम से जूझना पड़ सकता है, दरअसल अधिशाषी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा प्रिया मॉल के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले आरओबी के बो स्ट्रिंग गिराडर ब्रिज के लिये वाहनों के आवागमन को पूर्ण रूप से बन्द किये जाने की परमिशन मांगी थी, उक्त को लेकर जिलाधिकारी उधमसिंह नगर नें विभिन्न आख्या मिलने के बाद कल एक फरवरी 2023 से आगामी 105 दिन तक एमपी चौक से बाजपुर रोड, रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात पूर्ण रूप से बन्द रखने का आदेश दिया है।

आज जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा जारी आदेश दिया गया। यहां बता दें अधिशाषी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोनिवि, हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा एक पत्र बीती 10 जनवरी को उपजिलाधिकारी काशीपुर को लिखकर अवगत कराया गया है कि काशीपुर शहर में एमपी चौक से बाजपुर की तरफ जा रहे मोटर मार्ग में टूलेन आरोबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके अंतर्गत वर्तमान में रेलवे लाइन के ऊपर बो स्ट्रिंग गिराडर ब्रिज की लॉन्चिंग की जानी है, निर्माण के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों का आवागमन सुचारू रखना संभव नहीं हो पा रहा है जिसके कारण एमपी चौक से बाजपुर की तरफ जाने वाले वाहनों एवं बाजपुर की तरफ से काशीपुर को आने वाले वाहनों को रेलवे फाटक से पूर्व दूसरे मार्ग पर डाइवर्ट करना आवश्यक है । साथ ही रेलवे फाटक को कार्य पूर्ण होने की अनुमति तिथि 31 मार्च 2023 तक पूर्ण रूप से बंद करने की तिथि नियत करने की अपेक्षा की गई है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह नें जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को अवगत कराया जिसके बाद उक्त के क्रम में यातायात निरीक्षक काशीपुर से आख्या प्राप्त की गई यातायात निरीक्षक काशीपुर द्वारा अपने पत्र दिनांक 13 जनवरी 23 से अवगत कराया गया कि एमपी चौक से बाजपुर को जाने वाले वाहनों को चीमा चौराहा/ टांडा चौराहा होते हुए बाजपुर रोड को डायवर्जन किया जाएगा । व बाजपुर रोड की तरफ से काशीपुर शहर को आने वाले ट्रैफिक को सेठी पेट्रोल पंप/ चैती चौराहा (जसपुर खुर्द) से साहनी रिसार्ट की ओर डायवर्जन किया जाएगा ।बाजपुर रोड से आने वाला ट्रैफिक जो कि अलीगंज रोड ,दढ़ियाल रोड, ठाकुरद्वारा रोड व हरिद्वार व जसपुर को जाने वाला ट्रैफिक चैती चौराहा से टांडा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा । उपरोक्त के क्रम में संबंधित से उक्त कार्य का टाइम शेड्यूल उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई जिस के क्रम में अधिशासी अभियंता द्वारा अपने कार्यालय के द्वारा उक्त कार्य का टाइम शेड्यूल उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि इस कार्य की शुरुआत अस्थाई संरचना की फिटिंग का कार्य से होगा जिसके चलते मार्ग पर यातायात डायवर्ट होने की तिथि 30 दिनों के अंदर है अस्थाई संरचना की फिटिंग कार्य पूरा होने के बाद संरचना खड़ा करने का कार्य आगामी 30 दिनों के अंदर होगा जिसके बाद वेल्डिंग का कार्य संरचना खड़ा करने के पश्चात 30 दिनों के अंदर होगा। उसके उपरांत डेक स्लैब, वियरिंग कोट तथा कैश बैरियर का कार्य वेल्डिंग के पश्चात 30 दिनों के अंदर होगा जिसके उपरांत जिला अधिकारी, उधम सिंह नगर, युगल किशोर पंत ने 1 फरवरी 2023 से 105 दिन हेतु रूट पूर्ण रूप से बंद कर ट्रैफिक का डायवर्सन करने का आदेश दिया है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कल से 105 दिन तक आरओबी पूर्ण करने का कार्य शुरू होगा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »