Saturday, March 22, 2025

कल्याणी नदी की बदहाली को लेकर एडीएम से शिकायत

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर की कूड़े की समस्या को लेकर एडीएम जय भारत सिंह , जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी और नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि रुद्रपुर की कल्याणी नदी किस प्रकार से कूड़े के ढेर में बदल गई है क्षेत्र में कूड़ा गाड़ी सफाई कर्मचारी की नियमितता ना होने के कारण क्षेत्र के लोग मजबूरन कूड़े को नदी में और रास्तों में फेंकने के लिए मजबूर हो रहा है । पिछली बार बाढ़ आने के बाद से कल्याणी नदी की बिल्कुल सफाई नहीं की गई है और बाढ़ के पानी से जो बहकर कूड़ा कल्याणी नदी में जमा हुआ था उस कूड़े की सफाई नगर निगम द्वारा पिछले सात-आठ महीनों से सफाई नहीं किया गया है।। कल्याणी नदी के आसपास की जनता बीमारियों से ग्रसित हो रही है बदबू के कारण बच्चों को रहना दुश्वार हो रहा है । जब भी सफाई की मांग की जाए तो नगर निगम के पास हजारों बहाने उपलब्ध होते हैं।। जनता कई महीने से नगर निगम के चक्कर काटते हुए परेशान हो गई परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं।। कल्याणी नदी के अंदर प्रकाश कूड़ा जमा है अगर रुद्रपुर के अंदर पिछली बार की तरह भारी बारिश होती है तो अब की बार पिछली बार के मुकाबले अधिक तबाही रुद्रपुर की जनता को सहना पड़ेगा।। जब तक क्षेत्र की जनता को उनका स्वच्छ रुद्रपुर का सपना नहीं मिल जाता तब तक इस प्रकार से जनता की आवाज प्रशासन और शासन तक पहुंचाते रहेंगे समाजसेवी सुब्रत बिस्वास और अगर रूद्रपुर नगर निगम की जिम्मेदारी मेयर रामपाल सिंह अगर नहीं उठा पा रहे हैं तो अपने पद से इस्तीफा दे दे यह समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने अपने ज्ञापन के माध्यम से लिखा।। जहा देखो रुद्रपुर के अंदर कूड़े का ढेर बना हुआ है और रुद्रपुर के भाजपा सरकार जिसे डबल इंजन की सरकार भी कहा जाता है वह चुप्पी साथ जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है कल्याणी नदी कूड़े गंदगी से होने वाली बीमारी कल्याणी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को मार रही है।। और डबल इंजन की सरकार बैनर और पोस्टर लगाने में मस्त है अगर जल्द से जल्द सुनवाई नहीं की गई तो शनिवार 10:00 बजे नगर निगम का घेराव रुद्रपुर की आम जनता के माध्यम से किया जाएगा।। रुद्रपुर की सफाई समस्याओं को लेकर समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ,मनोज दास ,दिनेश राय ,प्रकाश सिंह, देवेंद्र प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »